नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

रुद्रपुर। नवविवाहिता ससुराल में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटक गई। उसे सितारगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
रुदपुर ग्रामसभा के ठाकुरनगर गांव निवासी संदीप सरकार पुत्र निमाई सरकार का विवाह दो माह पूर्व पीलीभीत गजरौला के बेबी सिंह गांव निवासी मोनिका (उम्र 19 वर्ष) पुत्री इंद्रजीत विश्वास से हुआ था। संदीप सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। संदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह फैक्ट्री जाने से पूर्व अपनी पत्नी से मिलने कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। खिड़की से देखा तो मोनिका फांसी के फंदे पर लटकी थी। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ ओमप्रकाश, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, चौकी प्रभारी संजीव कुमार यादव और तहसीलदार शुभांगिनी ने मौके पर पहुंच गए। इधर, पीलीभीत से पहुंची मृतका की मां निर्मला विश्वास सहित अन्य परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए मोनिका की हत्या करने का आरोप लगाया है। सीओ कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।