विद्यार्थी अनुशासन का विशेष ध्यान रखें-डॉ0 जितेन्द्र कुमार

पैठाणी। राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी में चले चार दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अन्तिम दिन मंगलवार को भी बी0ए0 प्रथम वर्ष के नये छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण विभिन्न तौर- तरीकों से अवगत कराया गया। महाविद्यालय हिन्दी विभाग की डॉ0 लक्ष्मी नौटियाल ने महिला प्रकोष्ठ से संबंधित छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राये अपनी पूरी क्षमता के साथ अध्ययन करे तथा उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो महिला प्रकोष्ठ को सूचित कर सकते हैं। डॉ0 बीरेन्द्र चंद ने पुस्तकालय से संबंधित सभी नियमों व अनुशासन की जानकारी दी। डॉ0 राजीव दुबे ने अपनी रचनात्मक क्रियायों को बढ़ावा देने के लिये महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “राठ गौरव” के बारे में बताया। डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह ने अध्ययन, खेलकूद और व्यक्तित्व विकास से संबंधित अनेक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया। प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन का निर्माण करना उनका सबसे महत्त्वपूर्ण काम है। कोलेज में प्रतिदिन समय पर आना और महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करने होंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि विगत सालों की तरह इस सत्र में भी छात्र-छात्राएं अच्छी परंपराऔ का निर्वहन करेंगी।