बसुकेदार में 26 अक्टूबर को होगा तहसील दिवस का आयोजन

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर बसुकेदार में मंगलवार आगामी 26 अक्टूबर को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बसुकेदार में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। ताकि फरियादियों की शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को 11 बजे से तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। तहसीलदार बसुकेदार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियत तिथि व समय से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने स्थानीय लोगों से तहसील दिवस के माध्यम से अपनी शिकायतों का निराकरण कराते हुए लाभान्तिव होने की तथा संबंधित क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षकों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर रोस्टरवार आयोजित होने वाली तहसील दिवस के क्रम में माह के चतुर्थ मंगलवार को रा.इं. कॉलेज बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।