सट्टे की खाईबाड़ी ने आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुलशेर निवासी ग्राम सराय के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व 3995 रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल जसवीर सिंह व कृष्ण सिंह शामिल रहे।