हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकार युवक की मौत

देहरादून। गोविंदगढ़ में मकान पर की छत पर निर्माण के काम लगा मजदूर वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। काफी देर तक वह लाइन से चिपका रहा। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए बिंदाल चौकी को सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि गोविंदगढ़ में एक मकान का निर्माण चल रहा है। वहां छत पर महेंद्र (30) पुत्र बृजलाल निवासी सिंघल मंडी, लक्खीबाग काम कर रहा था। काम करते वक्त अचानक वह मकान की छत के पास से जा रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट उसके शरीर में काफी देर तक दौड़ता रहा। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। वहां मृतक के परिजन भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर बिष्ट ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर आएगी तो पुलिस आगे कानूनी कार्रवाई करेगी।