जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया
चमोली। केंद्र सरकार के इशारे पर कल दिल्ली पुलिस द्वारा राहुल_गांधी के आवास पर की गई कार्यवाही के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी चमोली द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश भर मैं अराजकता का माहोल बना हुआ है सरकार जांच ऐजेन्सियों, एव पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है बिपक्ष को बोलने नही दिया जा रहा है जो कि बहुत ही निन्दनीय है हम ऐसे तानाशाही सरकार की निन्दा करते जबतक इस तरह का तानाशाही वातावरण रहेगे तबतक हम विरोध करते रहेंगे। प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम मैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी गौचर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, यंगब्रिगेड सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार, मनोज नेगी, महांबीर नेगी, हरीश नयाल, नथ्थू कोहली,जगदीश कनवासी, सुनील शाह मदनलाल टमटा ,राजेश्वरी देबी,सन्दीप नेगी, एम एल राज सन्तोष कोहली, गौरव कपूर, जय नेगी, पंकज नेगी, प्रदीप कुमार, अनुसोया लाल, कुंवर लाल, पंकज सिंह शतीश कुमार, सुरेन्द्र शाह राजेन्द्र सिंह, बिनोद कुमार, देबेन्द्र नेगी, चन्द्री लाल, जगदीश कोहली, नीरज कोहली, महेन्द्र कुमार, पुष्कर लाल, राजेश्वरी नेगी, जयलाल, सुरेशी देवी, छुमा देवी, अंकिता देवी, ललिता देवी, बिन्दी देवी, बेशाखी देवी, विमला देवी, धूमा देवी, कुशुम देवी, चन्द्रा देवी, दीपा देवी, मुन्नी देवी, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।