सामान्य प्रेक्षक ने पोलिंग बूथों पर जाकर लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

 सामान्य प्रेक्षक ने पोलिंग बूथों पर जाकर लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

पौड़ी। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संपादन हेतु मतदान दिवस पर सोमवार को आदर्श बूथ सेंट थॉमस स्कूल, मैसमार इन्टर कॉलेज, विकासखण्ड कार्यालय, जिला परिषद हॉल, जिला परिषद कार्यालय, डी.ए.वी. इन्टर कॉलेज, अपर कृषि निदेशालय, उप निदेशक खाद्य एवं प्रसंसकरण कार्यालय, रा0इ0का0 पौड़ी, कार्यालय अपर निदेशक प्रा. शिक्षा तथा पब्लिक स्कूल सखी बूथ में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। डॉ0 सारथी ने आदर्श बूथ में नये मतदाताओं से मिलकर उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि सभी को मतदान इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कहा कि सभी को बेहतर कल के लिए मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं कई विशेष सुविधायें उपलब्ध करायी है, जिसमें दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के लिए रैम्प, वैसाखी, वील चियर, पृथक साफ-सुथरे शौचालय, मतदान हेतु पृथक लाइन इत्यादि तथा मतदान केन्द्र पर वोलेन्टियर की व्यवस्था भी की गयी है। इसके अतिरिक्त सखी बूथ, आदर्श बूथ आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्वाचन की प्रक्रिया शान्ति से चल रही है और सभी लोग इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहें हैं। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने सोमवार को आदर्श बूथ सेंट थॉमस, सखी बूथ पब्लिक स्कूल पौड़ी सहित नगर क्षेत्र के अलग-अलग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सखी बूथ पर बन सेल्फी प्वांइट पर सेल्फी ली। इस दौरान नये व युवा मतदाता प्रेक्षक महोदय को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आये व उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के उत्साह को देखकर अच्छा लग रहा है, विशेषकर नये व युवा मतदाता जिस तरह पहली बार कतारों मे शामिल होकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहें है, यह लोकतंत्र की सुन्दर तसवीर को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही पहाड़ का युवा जागरूक मतदाता का फर्ज निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान के प्रतिशत को देख कर लग रहा है कि समय बढ़ने के साथ मतदान के प्रतिशत में भारी वृद्वि होगी। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 सारथी ने कहा कि जनपद में मतदान केन्द्रों पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गयी है जिसमें पेयजल, शैडो, सेल्फी प्वांइट, रैम्प, आकर्षक गेट सहित अन्य सुविधायें दी गयी हैं। डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा ने मतदान करने आये बुजुर्गों व नये मतदाताओं से बात की, इस दौरान नये व युवा मतदाताओं प्रेक्षक महोदय के साथ सेल्फी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share