प्रदेश के विकास की सोच केवल बीजेपी में:  महाराज

 प्रदेश के विकास की सोच केवल बीजेपी में:  महाराज

पौड़ी। चौबट्टाखाल सीट पर एकेश्वर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हुए भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए कदम उठाएं है। महाराज ने कहा कि प्रदेश के विकास की सोच केवल बीजेपी में है। सोमवार को सतपाल महाराज ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया। कहा कि विकलांग विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी के साथ ही भोजन माताओ, आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय भी बढ़ाया है। नौगांवखाल, रणस्वा, धरासू और तुन्नाखाल आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। कहा कि महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में समान अधिकार मिल गया है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का सपना साकार किया है। वहीं कांग्रेस राज प्रदेश में भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले के लिए जाना जाता है। चौबट्टाखाल क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत 189 करोड़ 84 लाख 12 हजार की सड़कें स्वीकृत की गई हैं। पीएमजीएसवाई स्टेज-3 के तहत 7 सड़क, 65 किलोमीटर लंबाई को सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गई। दुधारखाल-रीठाखाल के मध्य नयार नदी पर 9 करोड़ की लागत से मोटर पुल का निर्माण हो रहा है। जनसंपर्क करते हुए कहा कि क्षेत्र में 5 लिफ्ट सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई इनसे 210 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। बीजेपी ने “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ” की अवधारणा को लेकर समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ता हुआ समृद्धशाली राष्ट्रों की श्रेणी खड़ा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share