10 पेटी अंग्रेजी शराब संग तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ वसंत विहार और कैंट थाना पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि अनारवाला रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। इस दौरान कार से पांच पेटियां मिलीं। पुलिस ने कार सवार आरोपी हेमंत थापा (57) निवासी टपकेश्वर कॉलोनी और ऋतुराज (58)निवासी गढ़ी को गिरफ्तार कर लिया। कार से कुल 60 बोतल रम बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उधर, वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि एक लोडर से सब्जी के कार्टेज में रखी गई पांच पेटी शराब बरामद की गई। कार्रवाई मलिक चौक वसंत विहार में हुई। पुलिस ने लोडर सीज कर आरोपी चालक अनुराग (28) निवासी चूक्खुमोहल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है।