मुनस्यारी में पर्यटन कारोबारियों ने की अनूठी पहल शुरू, होटल व होमस्टे कर्मी सीखेंगे प्राथमिक उपचार की बारीकियां

पिथौरागढ़। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए मुनस्यारी के पर्यटन कारोबारियों ने अनूठी पहल शुरू की है। कारोबारी होटल, होमस्टे कर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलाएंगे, ताकि जरूरत के समय पर्यटकों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। मंगलवार को मुनस्यारी के सरमोली में पर्यटक कारोबारियों ने बैठक की, जिसमें होटल, होमस्टे संचालक, गाइड, ट्रेकिंग कंपनी के कर्मी शामिल रहे। बैठक में सभी होटल व होम स्टे कर्मियों के साथ ही गाइडों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। होटल कारोबारियों के मुताबिक ये कर्मी किसी दुर्घटना के समय पर्यटकों को तुरंत राहत पहुंचा सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं मल्लिका बिर्थी ने कहा अगले माह इन कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा। कहा पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बैठक में थियो फिलिप, बृजेश सिंह, बीना, बसंती, कमला पांडे, चंद्रा, राधा सहित आदि रहे।