भारी बारिश के चलते चकराता क्षेत्र के दस मोटर मार्गों पर यातायात बाधित

विकासनगर। तेज बारिश के बाद चकराता क्षेत्र में पहाड़ियों में धंसाव होने से सड़कों पर मलबा आ गया। इससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया और कई गांव यातायात सेवा से कट गये हैं। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा आने और खालों के पानी से दस मोटर मार्ग लाखामण्डल मोटर मार्ग, खारसी मोटर मार्ग, टाइगर फॉल सम्पर्क मार्ग, कोटी कनासर रजाणु से बिनसोंन होते हुए पिंगुवा तक मोटर मार्ग, मिंडाल मोटर मार्ग, मागटी पोखरी ककनोई मोटर मार्ग, रोहटा खड्ड से अटाल मोटर मार्ग, लोखंडी टिब्बा से लोहारी मोटर मार्ग, क्वासी जोगियो मोटर मार्ग, राठा से जाखणी गुठाड़ मोटर मार्ग, मलबा आने से यातायात के लिए बाधित हो गए। मार्ग बाधित होने के कारण सम्बंधित क्षेत्र के ग्रामीण घरों में बन्द हो कर रह गए। मार्ग बंद होने के कारण किसान अपनी नगदी फसलों को समय से मंडी नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिसके चलते कई किसानों की फसल गांव में ही रह गयी है। फसल खराब होने के कगार पर है। लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता एमएस बेडवाल ने बताया कि मार्ग बंद होने के बाद टाइगर फॉल सम्पर्क मार्ग, चकराता लाखामण्डल मोटर मार्ग व कोटी कनासर रजाणु से बिनसोंन होते हुए पिंगुवा तक मोटर मार्ग, खोल दिया गया जबकि बाकी मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगाई है। सम्भवतः दोपहर बाद तक मार्ग खुल जाएंगे।