चोरी हुआ खजूरों से भरा ट्रक लावारिस हालत में मिला

रुड़की। तीन दिन पूर्व फैक्ट्री गेट के बाहर से चोरी हुआ ट्रक पुलिस को मुजफ्फरनगर में मिला है। ट्रक जंगल में लावारिस खड़ा था। ट्रक में करीब पांच लाख के खजूर के पैकेट भरे थे। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा स्थित एक फैक्ट्री के बाहर लाखों रुपये की खजूर से लदा ट्रक 6 जनवरी की रात चोरी हो गया था। तलाश के बाद भी जब ट्रक का कोई सुराग नहीं लगा तो चालक ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने ट्रक चालक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। कार्यवाहक इंस्पेक्टर रफत अली ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ट्रक की तलाश में मुजफ्फरनगर पहुंची। ट्रक ग्राम बागोवाली के जंगल में खड़ा मिला। इसमें लदा खजूर के सभी पैकट सही सलामत मिले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के बाद आरोपियों की तलाश भी की, लेकिन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।