सुनार की दुकान से समान चोरी में महिला समेत दो गिरफ्तार

देहरादून। सामान देखने के बाहने से सुनार की दुकान से पाजेब चुराने के आरोप में पुलिस ने महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि धामावाला के रहने वाले बलई मंडल की दुकान सिद्धि विनायक ज्वेलर्स के नाम से ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर में है। बलई मंडल ने शिकायत में बताया कि, बीती 26 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक महिला-पुरुष उनकी दुकान में आए। दोनों ने खुद को पति पत्नी बताते हुए अपना नाम अमित कुमार झा पुत्र रंजू झा निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और बरखा पत्नी अमित कुमार झा बताया था। दोनों स्कूटी से दुकान में आए थे और उन्हें खरीदने की बात कहते हुए कान की बाली और चांदी की पाजेब देखी। पसंद आने पर 16 हजार सात सौ पेटीएम के माध्यम से भुगतान करना चाह। लेकिन, किन्ही कारण से भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने एटीएम से पैसे निकाल कर आने की बात कही। बलई मंडल का कहना है कि उनके जाने के बाद दुकान का सामान समेटना शुरू किया तो देखा कि, एक जोडी चादी की पाजेब नहीं थी। आरोप है कि दुकान में सामान लेने के बहाने से आकर युवक युवती पाजेब चुरा कर ले गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।