नकदी, फोन और सट्टा डायरी के साथ दो गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हजारों रुपये का सट्टा पकड़ा है। दो आरोपियों से 45000 हजार रुपये, दो फोन और सट्टा डायरी बरामद की है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। रुड़की पुलिस की ओर अपराधियों, संदिग्धों और शांतिभंग कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को उप निरीक्षक पुनीत दषौनी, कांस्टेबल विजय और होमगार्ड देवराज क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रामनगर खाली प्लाट के पास सट्टेबाजी की सूचना मिली। पुलिस टीम ने सूचना पर आसपास की घेराबंदी कर सटोरियों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि वरुण गांधी निवासी गली नंबर 10 प्रेमनगर और अजीत गुप्ता निवासी 302 जादूगर रोड को सट्टा खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 45000 रुपये, दो फोन और सट्टा डायरी बरामद की है। बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।