चोरी के लोहे के गेट के साथ दो गिरफ्तार, जेल भेजे

विकासनगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने चोरी के लोहे के गेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सोमवार 27 दिसंबर को नीरज पुत्र महिंद्र निवासी राणा कांटा के सामाने सेलाकुई इन होटल ने पुलिस को तहरीर दी। बातया कि होटल के पीछे उसका प्लॉट है। जिस पर लोहे का बड़ा गेट लगा था। इसे रविवार की रात को चोरों ने चोरी कर लिया, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने पुलिस की टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सतर्क किया। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों में मिले संदिग्धों के फुटेज को देखने के बाद पुलिस ने दो लोगों को सोमवार रात को स्वारना नदी के पास गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सिकन्दर पुत्र बिसम्बर और कर्मवीर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासीगण बरसी थाना तीतरौं जनपद सहारनपुर यूपी के कब्जे से लोहे का गेट बरामद किया। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल बृजपाल व बीर सिंह शामिल रहे।