स्वीमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत

मसूरी। भट्टा फॉल क्षेत्र में क्यारकूली के समीप दोबाड़ा स्थित फॉर्म हाउस के स्वीमिंग पूल में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, नेपाली मूल के इन बच्चों के पिता विशाल बहादुर इसी फॉर्म हाउस में चौकीदार का काम करता है। मसूरी कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद ने बताया कि घटना के वक्त फॉर्म हाउस में कोई मौजूद नहीं था। बच्चों का पिता आसपास किसी काम से गया हुआ था। दोनों बच्चे अकेले थे। पिता से घर लौटे तो दोनों को डूबा हुआ देखा। एक बच्चा सात और दूसरा चार साल का था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को भट्टा गांव अस्पताल पहुंचाया। दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।