पेंशन बाबू बनकर व्यक्ति से हुई दो लाख रुपये की ठगी

 पेंशन बाबू बनकर व्यक्ति से हुई दो लाख रुपये की ठगी

रुद्रपुर। पेंशनधारक से पेंशन बाबू बनकर एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित पेंशनधारक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया जा रहा है कि कॉलर ने पेंशनधारक से जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर ठगी की है।
थाना ट्रांजिट कैंप निवासी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दस जनवरी 2022 को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जो अपने को ट्रेजरी का पेंशन बाबू बता रहा था। आरोप था कि कॉलर ने फोन पर जीवित प्रमाण पत्र की मांग की थी और बोला ऑनलाइन में पेंशन मृत दिख रही है। जिसकी वजह से आपकी पेंशन रुक गई है। कॉलर ने कुछ जानकारी लेने के बाद कॉल काट दी। जिसके कुछ देर बाद खाते से पहले 98.563 हजार की नगदी निकलने का मैसेज आया और उसके बाद दो बार 50-50 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। जब कॉलर के नंबर पर कॉल की तो मोबाइल बंद मिला। पेंशनधारक सुरेंद्र चंद्र शर्मा ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। साइबर क्राइम पुलिस की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share