संदिग्ध परिस्थितियों में दो नाबालिग लापता

रुड़की। शहर निवासी अलग-अलग क्षेत्रों के दो नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। तहरीर पर पुलिस ने दोनों ही मामलों में अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। लापता नाबालिगों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को पाडली गुर्जर निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र 20 नवंबर को रात के वक्त घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसके बारे में कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं शिवपुरम क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र 22 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे घर से बाहर गया था। लेकिन उसके बाद देर रात तक भी घर नहीं लौटा। उसकी संभावित जगह तलाश की गई। लेकिन कहीं से कोई भी परिजनों को जानकारी नहीं मिल पाई। एसएसआई संतोष पैंथवाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दो किशोर घर से लापता है। परिजनों की तहरीर पर दोनों ही मामलों में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।