जिले में होंगे दो महिला प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित

रूद्रप्रयाग। आगामी विधानसभा निर्वाचन में जेंडर समानता व महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी के मध्यनजर जिले में दो महिला प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित होंगे। इन केंद्रों का नाम सखी पोलिंग बूथ होगा। बूथों का पूरा प्रबंधन महिला कार्मिकों के द्वारा किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र सिंह नेगी ने रिटर्निंग ऑफिसरों सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले की दोनों विधानसभाओं में एक-एक ऐसे पोलिंग बूथ स्थापित किए जाने हैं, जिनका प्रबंधन पूर्णत: महिला कार्मिकों के जिम्मे होगा। इन मतदान केंद्रों को सखी पोलिंग बूथ के नाम से जाना जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जेंडर समानता व महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन मतदान केंद्रों में निर्वाचन के दौरान समस्त मतदान स्टाफ, पुलिस व सुरक्षाकर्मी महिला ही तैनात किए जाएंगे। नेगी दोनों विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसरों को उनसे संबंधित विधानसभा के अंतर्गत एक-एक सखी पोलिंग बूथ चयन करने के निर्देश दिए। साथ ही नोडल अधिकारी कार्मिक से भी सखी पोलिंग बूथों के लिए कार्मिकों की तैनाती एवं अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने को कहा। नोडल अधिकारी कार्मिकों को भी सखी पोलिंग बूथों पर तैनात होने वाली महिला कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण आदि के लिए पूरी तैयारियां करने को कहा।