सड़क हादसे में दो युवक घायल

रुड़की। रुड़की-लक्सर मार्ग पर बाइक की टक्कर लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवबंद क्षेत्र के गांव छज्जुपट्टी रखण्डी निवासी अमित थिथौला के पास स्थित ग्लास फैक्ट्री में काम करता है। सोमवार देर शाम को वह फैक्टी के सामने से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अमित और बाइक सवार अंजेश कुमार निवासी नन्हेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।