चोरी करने वाले दो युवक जेल भेजे

रुड़की। सुल्तानपुर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से तीस हजार रुपये और फोन के फोल्डर चोरी हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की और चोरी करने में दुकान के नौकर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नगदी और सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
सुल्तानपुर निवासी नफीस पुत्र अब्दुल ने कस्बे में मोबाइल फोन रिपेयर करने की दुकान खोल रखी है। पिछले करीब 2 महीने से उसकी दुकान से नगदी और कीमती सामान चोरी हो रहा था। 2 दिन पूर्व भी दुकान के गल्ले में रखे लगभग तीस हजार रुपये और मोबाइल फोन के कुछ फोल्डर (डिस्प्ले) चोरी हो गए। नफीस ने सुल्तानपुर चौकी पहुंचकर घटना की तहरीर दी। तहरीर पर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा और दरोगा मनोज कुमार ने जांच की। जांच के बाद उन्होंने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। बताया कि दुकान में काम करने वाला युवक लुकमान पुत्र यासीन निवासी कुन्हारी ही मौका देखकर पैसे और सामान चुरा रहा था, तथा अपने दोस्त गुलजार पुत्र शरीफ निवासी सुल्तानपुर की मदद से उन्हें ठिकाने लगा रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 44150 रुपये की नकदी और मोबाइल फोन के 24 फोल्डर बरामद कर लिए हैं। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।