पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा चलाया जाएगा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल एवं मुख्य विकास अधिकारी व नोडल ऑफिसर स्वीप नरेश कुमार के निर्देशन में लोकतंत्र को मजबूत करने तथा उसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जनपद में आगामी 14 फरवरी 2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद के मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक दलों द्वारा पिछले चुनावों में कम प्रतिशत वाले मतदान बूथों में जाकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरुक किया जा रहा है जिसमें देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच द्वारा 05 फरवरी को बज्यूण, 06 फरवरी को टाट व बैंजी तथा 08 फरवरी को चोपड़ा व चामक में विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु जागरुकता अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी तरह रुद्र कला समिति ने 05 फरवरी को सेरा, 06 फरवरी को खरगेड़ व बांसी तथा 08 फरवरी को क्वीलाखाल व सकलाना में मतदाता जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। सांस्कृतिक दल डांडी-कांठी महिला/पुरुष जागरुक उत्थान समिति द्वारा 06 फरवरी को चंद्रनगर, 08 फरवरी को बसुकेदार व किमांणा उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया तथा 09 फरवरी को इस दल द्वारा ऊखीमठ व मक्कू में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बणतौली में 08 फरवरी को उत्सव ग्रुप उत्तराखंड द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा इसी गु्रप के द्वारा 09 फरवरी को बणगांव व लुठियाग एवं 10 फरवरी को पौंठी व कमोल्डी में उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।