वी आर दी लाइट ने गणतन्त्र दिवस पर की नैशनल डिजिटल कॉंटेस्ट-2022 प्रतियोगिता आयोजित

लैंसडौंन। वी आर दी लाइट द्वारा गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में नैशनल डिजिटल कॉंटेस्ट-2022 प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रूप के संस्थापक ऋषभ महारा ने कहा है कि देश के भविष्य हमारे नौजवान यूथ है। उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूप करने में सदा हम अपना योगदान देने का प्रयास करते रहेंगे। जिससे शिक्षा का महत्व बड़े और साक्षरता का प्रसार हो। साथ ही करोना के बड़ते नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए प्रतियोगिता को डिजिटल रूप से किया गया था जिसमें देश के कई राज्यों से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का ज़ूम मीटिंग एप तथा वहत्सप ग्रूप के माध्यम से प्रदर्शन किया जो को बहुत ही गर्व का विषय रहा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 40 से 50 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विवरण डान्स , स्पीच , फैन्सी ड्रेस तथा कविता पाठ इत्यादि रूप से था जिसमें फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम शिवांश(बरेली), एरिका(देहरादून) और दूसरा शानवी हलधर(लैनसडॉन) ने स्थान प्राप्त किया। वही कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पार्थ खंडेलवाल(दिल्ली) , दूसरा रिज़ूल(लैनसडॉन) तथा शनाया शाह (नॉएडा) ने स्थान प्राप्त किया। जबकि स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम मायरा(बरेली), दूसरा अधिरा बिष्ट ने स्थान प्राप्त किया। साथ ही डान्स प्रतियोगिता (सीनीयर) में प्रथम मायरा(बरेली) तथा अपर्णा अग्रवाल(लैंसडौन) दूसरा अधिरा बिष्ट(कोटद्वार) ने स्थान प्राप्त किया। जबकि डान्स प्रतियोगिता (जूनियर) में प्रथम पराग वर्मा (लैंसडौन) तथा दूसरा ऐश्वर्या बिष्ट(कोटद्वार) ने स्थान प्राप्त किया। साथ ही देश में महान छवि निर्णायक गण ने भी अपनी मार्गदर्शित बातों से सबको मार्गदर्शन देने में कोई कमी नहीं छोड़ी तथा समलित्त महान व्यक्ति, निर्मला नेगी, आकांशा नेगी, मनीषा चौधरी, सुधांशु थपलियल, स्वाति महारा, योगिता किरोला, निकित्ता नेगी आदि मौजूद रहे।