मौसम ने एकबार फिर बदली करवट, बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड

बागेश्वर। जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मंगलवार की रात से कपकोट के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि घाटी वाले क्षेत्र में बारिश हुई। लगातार बदल रहे मौसम से जहां ठंड में लगातार इजाफा हो रहा हैं, वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका विपरित असर पड़ रहा है। हालांकि किसान बारिश को खेती किसानी के लिए बेहतर बना रहे हैं, साथ ही उन्हें अब ओलावृष्टि की चिंता भी सता रही है। ओलावृष्टि से फल उत्पादन और सब्जी उत्पादन पर फर्क पड़ेगा।