100 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करने में महिला गिरफ्तार

 100 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करने में महिला गिरफ्तार

रुड़की।  मृत महिला के नाम के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी सौ बीघा जमीन का बैनामा करने वाली महिला कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गई। जमीन की असली मालिक रही मृत महिला के परिजनों ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस दो लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। अमृतसर की रामप्यारी नामक महिला के नाम लक्सर के रामपुर रायघटी में करीब दो सौ बीघा जमीन थी। 2020 में गांव के अधिवक्ता महेश चौहान ने तत्कालीन एसडीएम से शिकायत की थी कि रामप्यारी पच्चीस-तीस साल पहले आखिरी बार गांव आई थी। तब भी उसकी उम्र करीब सत्तर साल थी। बाद में ग्रामीणों को अमृतसर में उसकी मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद 2019 और 2020 में दो अलग अलग महिलाओं ने खुद को रामप्यारी के तौर पर पेश कर लगभग सौ बीघा जमीन के कई लोगों के नाम बैनामे कर दिए।
इसकी विवेचना कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला कर रहे थे। विवेचना के दौरान उन्होंने फर्जी बैनामा करने में सहयोगी रहे दो लोगों का पकड़कर पहले ही जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने रामप्यारी बनकर रजिस्ट्री करने वाली एक महिला अमर कौर पत्नी सम्पूर्ण सिंह निवासी दीनारपुर थाना पथरी को भी गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share