महिला ने लगाई पुलिस से गुहार .. पति को जमीन बेचने से रोकें

रुड़की। भुरनी गांव की महिला सइदा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति से उसके पांच बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां जवान हैं। काफी दिनों से पति उसे छोड़कर कहीं और दूसरी महिला के साथ रह रहा है। वह बुजुर्ग सास, ससुर के साथ रहकर पुश्तैनी जमीन में खेती कर गुजारा करती है। आरोप लगाया कि पति पुश्तैनी जमीन को बेचने की फिराक में है। वह अक्सर चुपचाप गांव में आकर लोगों से इसके सौदे की बात करता है। महिला ने कहा कि अगर जमीन बिक गई तो वह अपने परिवार का गुजारा नहीं कर सकेगी। साथ ही बेटियों की शादी भी नहीं हो सकेगी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के पति को कोतवाली बुलवाकर जमीन न बेचने की हिदायत दी जाएगी।