बाइक टकराने पर मजदूर की मौत

सितारगंज:शक्तिफार्म मार्ग में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे मासूम बच्चों को छोड़ गया है।
शक्तिफार्म के नम्बर तीन निवासी निमई विश्वास पुत्र निर्मल विश्वास मंगलवार को बाइक से जा रहा था। शक्तिफार्म-सिरसा मार्ग में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में निमई गंभीर रुप से घायल हो गया। आपातकालीन वाहन से निमई को सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने निमई को मृत घोषित कर दिया। निमई अपने पीछे पत्नी सुमित्रा विश्वास और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। निमई मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत से स्वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।