रुड़की में डयूटी से लौट रहे युवक को पीटा

रुड़की। ड्यूटी से लौट रहे एक निजी दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी को बाइक सवार चार बदमाशों ने रोककर उसके साथ मारपीट की। उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बाद में उधर से गुजर रहे कुछ कार सवार लोगों को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार की ओर से दी गई तहरीर में बताया कि रोहित सैनी रुड़की स्थित एक निजी दूरसंचार कंपनी के कार्यालय में नौकरी करता है। सोमवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर कांवड़ पटरी मार्ग से होता हुआ घर लौट रहा था। जैसे ही वह आसफ नगर के पास पहुंचा तभी बाइक सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उधर से गुजर रहे कुछ कार सवारों को देख आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।