3.30 ग्राम स्मैक व नशीली दवाइयों के साथ युवक गिरफ्तार

काशीपुर। कटोराताल पुलिस ने 3.30 ग्राम स्मैक व नशीली दवाइयों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से विद्वान न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। शुक्रवार की देर रात कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधनी ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला कानूनगोयान से नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 3.30 ग्राम स्मैक व नशीले सिरप की 31 शीशियां बरामद की। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से विद्वान न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।