सड़क हादसे में युवक की मौत

ऋषिकेश। चंद्रभागा पुल पर मंगलवार रात को एक बाइक अचानक स्लिप हो गई। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए एम्स भेज दिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 22 वर्षीय यश त्यागी निवासी देहरादून रोड, काली मंदिर वाली गली, ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया कि युवक शादी व अन्य कार्यक्रमों में डीजे का काम करता था। तीन भाई बहनों में वह परिवार में सबसे बड़ा भाई था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चंद्रभागा पुल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है, जिससे घटना की असल वजह पुलिस जान सके।