रायवाला में युवक निकला कोरोना संक्रमित

ऋषिकेश। रायवाला के एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसने सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में आरटीपीसीआर जांच कराई थी। युवक को होम आईसोलेशन में रखा गया है।
सरकारी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर ओपीडी में आने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। आरटीपीसीआर के बाद ही ओपीडी का पर्चा बनेगा। गुरुवार को ओपीडी में आए 238 लोगों का आरटीपीसीआर के बाद सैंपल लिया गया। इसमें देर शाम रायवाला के एक युवक की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया संक्रमित युवक की उम्र 36 वर्ष के आसपास है। ओपीडी में पर्चा बनवाने से पहले आरटीपीसीआर कराया था। रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। युवक की हालत ठीक है और उसे होमआईसोलेशन में रखा गया है। बताया कि अस्पताल में ही 4 लोगों ने एंटीजन रैपिड टेस्ट कराया था। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि कोरोना को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट है।